नई दिल्ली : महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में एम्स की रिपोर्ट आने के बाद विपक्ष पर जमकर हमला बोला है, देशमुख ने कहा कि सीबीआई की रिपोर्ट से ये साफ़ हुआ हुआ कि सुशांत की जहर से मौत नहीं हुई है, इससे यह साबित होता है कि मुंबई की ओर की गई जांच सही थी, उन्होंने कहा कि सुशांत केस में अब सच्चाई सामने आ चुकी है, देशमुख ने कहा, सुशांत के नाम पर महाराष्ट्र को बदनाम करने की साजिश रची गई, इसके अलावा मुंबई पुलिस को भी बदनाम करने के लिए निशाना बनाया गया।
- सुशांत केस में महाराष्ट्र के गृहमंत्री का बयान
- ‘मुंबई पुलिस को बदनाम करने की कोशिश की गई’
- AIIMS की रिपोर्ट पर बोले महाराष्ट्र गृह मंत्री
- सुशांत केस में सच्चाई सामने आई
- सुशांत के नाम पर महाराष्ट्र को बदनाम कियामुंबई पुलिस की जांच सही थी
- पूरे देश को CBI जांच रिपोर्ट का इंतजार
- सुशांत पर झूठ फैलाने के पीछे बीजेपी
मुंबई पुलिस की जांच रिपोर्ट को लेकर झूठ फैलाया गया, सब जानते हैं कि इससे पीछे कौन था, अनिल देशमुख ने बिहार पुलिस के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि गुप्तेश्वर पाण्डेय ने महाराष्ट्र की बदनामी की है। क्या देवेंद्र फडणवीस ऐसे व्यक्ति के चुनाव प्रचार में जायेंगे,महाराष्ट्र गृह मंत्री ने कहा कि सुशांत मामले पर झूठ फैलाने के पीछे बीजेपी है, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सुशांत मामले का राजनीतिकरण किया गया, इस मुद्दे को बीजेपी की ओर से केवल इसलिए उछाला गया ताकि उन्हें चुनाव में फायदा मिल सके।