रश्मि सिंह|Taapsee Pannu-Mathias Boe Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू पिछले कई दिनों अपनी शादी की खबरो को लेकर चर्चा में बनी हुई है। अब एक्ट्रेस की शादी की खबरे सच हो चुकी है। तापसी अपनी लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड माथियास बो संग शादी रचा ली है। उनकी शादी की वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने पति संग डांस करती हुई नजर आ रही है।
Taapse Pannu Wedding Video
byu/PinPitiful inBollyBlindsNGossip
Courtesy: BollyBlindsNGossip
तापसी पन्नू की शादी का वीडियो हुआ वायरल
जानकारी के लिए बता दें कि, एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने शादी रचा ली है। एक्ट्रेस की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शादी के इस वीडियो में तापसी पन्नू लाल हैवी वर्क वाले सूट में दुल्हन बनी काफी खूबसूरत लग रही है। एक्ट्रेस ने पंजाबी सूट में दुल्हन बनी नजर आ रही है। इसे देखकर तो यही लगता है कि तापसी पंजाबी रीति रिवजाों से शादी की है। एक्ट्रेस ने अपना लुक माथा पट्टी, ज्वेलरी, लाल चूड़ा और चोटी में परांदा बांधकर पूरा किया है।
इस दौरान एक्ट्रेस डांस करती हुई नजर आ रही है। दोनों कपल साथ में डांस करते है फिर एक दूसरे को जयमाला पहना देते है। वीडियो के आखिर में तापसी के पति माथियास बो साइकिल पर बैठे हुए दिखाई दे रहे है।