रश्मि सिंह|Taapsee Pannu: एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी फिल्म डंकी की वजह से काफी दिनों से सुर्खियों में है। अब एक्ट्रेस ने अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन कि वजह से एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। तापसी ने नए साल के अपने फैमली और फ्रेंडस के साथ किया। जिसकी जानकारी खुद उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर स्टोरी डाल कर दी है।
बहन संग तापसी पन्नू ने दिए पोज
आपको बता दें कि, तापसी पन्नू ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर नए साल के सेलिब्रेशन की झलर फैंस के साथ शेयर की है. पहली तस्वीर में वह अपनी बहन शगुन पन्नू के साथ पोज देती नजर आ रही है। वहीं दूसरे स्टोरी में एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड के गोद मैं बैठकर उन्हें गले लगाती दिखाई दे रही है। दोनों कि जोड़ी काफी अच्छी लग रही है। तापसी अपनी इन तस्वीरों में व्हाइट ब्लाउज के साथ गोल्डन बॉर्डर वाली ब्लू साड़ी में खुबसूरत दिख रही है। एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को शेयर कर लिखा है स्माइल और साड़ी के साथ 2024 में एंट्री कर रही हूं।
मैथियास बो को काफी समय से डेट कर रही तापसी
आपको बता दें कि तापसी पन्नू नौ साल से पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी माथियास बो के साथ लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में है। दोनों अक्सर एक साथ वेकेश एंजॉय करते नजर आते है। वहीं एक रिपोर्ट्स की मानें तो कपल की पहली मुलाकात तब हुई जब एक्ट्रेस सालों पहले माखथियास बो का एक खेल देखने गई थी।
दरअसल, तापसी मने एक इंटरव्यू के दौरान अपने रिलेशनशिप पर कहा था कि वे दोनों सेल्फ मेड पर्सन है। दोनों ही अपने कामों में बिजी रहते है। तापसी ने आगे कहा था, शुक्र है हम एक-दूसरे के लिए समय निकाल पाते है और इससे इस लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को नौ साल से ज्यादा समय तक निभाने में मदद मिली है। मैं किसी कंप्टीशन में नहीं हूं- न तो अपनी प्रोफेशनल लाइफ में और न ही अपनी पर्सनल लाइफ में, उन्होंने कहा, मैं अपनी जिंदगी में जिस स्पीड से आगे बढ़ रही हूं, उससे मैं परफेक्टली फाइन हूं।