रश्मि सिंह|The Academy: शाहरुख खान किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते है। किंग खान के लिए साल 2023 बेहद अच्छा रहा था। उनकी आई तीनो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। अब शाहरुख और काजोल की 90’s में आई फिल्म दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे को रिलीज हुए 28 साल हो गए है। लेकिन इसका क्रेज आज भी लोगों को बीच उतना ही है। इसी बीच द अकेडमी ने इस फिल्म के मशहूर गाने मेंहदी लगाकर रखना को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
View this post on Instagram
Courtesy: The Academy Instagram Handle
‘द अकेडमी’ ने शेयर किया पोस्ट
विश्व का सबसे लोकप्रीय अवार्ड ‘ऑस्कर’ ने अपने इंस्टाग्राम पर मेंहदी लगाकर रखना की एक रील पोस्ट की है। इस वीडियो को देख शाहरुख खान और काजोल के फैंस खुशी से झूम उठे है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए द अकेडमी ने कैप्शन में लिखा है- शाहरुख खान और काजोल 1995 की दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के क्लासिक गाने ‘मेहंदी लगा के रखना’ परफॉर्म कर रहे है।