नई दिल्ली: बीड़ी की लत एक ऐसी लत है जिससे पीछा छुटा पाना लगभग नामुम्किन गया है। बीड़ी पीने के साथ साथ उसके साथ बैठे हुए लोगों को भी नुक्सान पहुँचता है। और हैरान कर देने वाली बात ये है की बीड़ी पीने से देश को करीब 80 हजार करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ताो है। बता दें की टोबैको कंट्रोल नामक जर्नल में प्रकाशित रिसर्च के मुताबिक, बीड़ी से लोगों के स्वास्थ्य को बहुत नुकसान पहुंचता है और समय से पहले ही मौत का सामना उस व्यक्ति को करना पड़ता है।
IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में स्वास्थ्य पर होने वाले नुकसान से कहीं ज्यादा बीड़ी पीने से होता है। रिपोर्ट में बताया गया है की ‘सीधे तौर पर बीमारी की जांच, दवाई, डॉक्टरों की फीस, अस्पताल, परिवहन पर होने वाला खर्च परिवार की आय को होने वाला नुकसान इसमें शामिल है।
आपको बता दें की बीड़ी पीने वालों की तादात दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। बीड़ी पीने में बालिग लोगों की तादात 7.2 करोड़ है। वहीं, रिसर्च के अनुसार, बीड़ी से 2016-17 में सिर्फ 4.17 अरब रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था। 2017 के इस रिसर्च में स्वास्थ्य सेवाओं के खर्च पर राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण और ग्लोबल एडल्ट टोबैको सर्वे के आंकड़ों को शामिल किया गया।