रश्मि सिंह|The Crew Release Date: एक्ट्रेस करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इन तीनों कि फिल्म द क्रू का अनाउंसमेंट कर दिया है। इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है तब से फैंस को इसके रिलीज होने का इंतजार था। पहली बार इंडस्ट्री की तीन लीडिंग लेडीज साथ में जलवा दिखाती नजर आने वाली है। करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी दी है। ये फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को राजेश कृष्णन ने डायरेक्ट किया है। बता दें कि इस फिल्म को प्रोड्यूस किया जाता है।
TABU – KAREENA – KRITI SANON: ‘THE CREW’ RELEASE DATE LOCKED… 29 March 2024 is the release date of #TheCrew… Stars #Tabu, #KareenaKapoorKhan, #KritiSanon, #DiljitDosanjh and #KapilSharma [sp app].
The makers plan to launch #NewPoster and #NewTitle in few days.#TheCrew is… pic.twitter.com/Y2rWHSOPGW
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 2, 2024
Courtesy: Taran Adarsh Twitter Handle
मजेदार है टीजर
आपको बता दें कि, करीना ने सोशल मीडिया पर द क्रू का मजेदार टीजर शेयर किया है। जिसमें करीना, कृति और तब्बू एयर हॉस्ट्रेस की ड्रेस में एयरपोर्ट पर चलती नजर आ रही है। वीडियो में बैकग्राउंड में चोली के पीछे क्या है गाना चल रहा है। वीडियो में प्लेन के कैप्टन कहते है देवियों और सज्जनों मैं आपका कैप्टन बात कर रहा हूं। आज की फ्लाइट में आपक सभी का स्वागत है। हमारा क्रू आपको पूरा ख्याल रखेगा। लेकिन आप सभी से निवेदन है कि अपनी चोली टाउन बांध ले ताकि दिल बाहर ना गिर जाए। वीडियो शेयर करते हुए करीना ने लिखा कमर कस ले, अपने पॉपकॉर्न तैयार कर लें और परोसने के लिए तैयार हो जाए। द क्रू इस मार्च में रिलीज हो रही है।