नई दिल्ली: Afghanistan News: अफगानिस्तान के बिगड़ते हालात ने सभी देशों की चिंता बढ़ा दी है। क्योंकि तालिबान एक आतंकी संगठन है जिसके वादों पर यकीन करना बेहद मुश्किल है। अफगानिस्तान के हालात को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की बैठक हुई। UNSC ने कहा है कि ‘हम अफगानिस्तान को आतंकियों का अड्डा नहीं बनने देंगे’।
Afghanistan News: यूएनएससी में पारित प्रस्ताव पास
बता दें, भारतीय समयानुसार सोमवार रात यूएनएससी में पारित एक प्रस्ताव में कहा गया है कि अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल किसी दूसरे देश पर हमला करने, धमके या आतंकवादियों को सुरक्षित पनाह देने के लिए नहीं किया जाएगा। भारत इस समय यूएनएससी का अध्यक्ष है। बैठक में अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस की तरफ से यह प्रस्ताव पेश किया गया था। 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद के 13 सदस्यों ने इसके पक्ष में मतदान किया, जबकि दो सदस्य रूस और चीन ने मतदान में हिस्सा ही नहीं लिया।
यह भी पढ़े :-Afghanistan Crisis: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- भारत के लिए बढ़ गईं चुनौतियां, हम रणनीति में बदलाव ला रहे हैं
तालिबान अफगानियों को बाहर भी जाने देगा- टीएस तिरुमूर्ति
बैठक के दौरान संयुक्त राष्ट्र भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने ट्वीट में कहा कि ‘प्रस्ताव में कहा गया है कि अफगानिस्तान की जमीन का आतंकवाद के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। संयुक्त राष्ट्र के 1267 नियम के तहत घोषित आतंकवादियों के साथ ही आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। साथ ही तालिबान अफगानियों को बाहर भी जाने देगा और महिलाओं और अल्पसंख्यकों के अधिकारों का सम्मान भी करेगा।
ओसामा बिन लादेन ने ली थी अफगानिस्तान में शरण
दरअसल, साल 1996 -2001 तक तालिबान के कब्ज़े के वक्त अफगानिस्तान में अलकायदा जैसे आतंकवादी संगठन का भी अड्डा बन गया था। जिसके चलते अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन ने भी अफगानिस्तान में शरण ली थी। इन्हीं कारणों की वजह से तालिबान के सत्ता में आने के बाद अफगानिस्तान के आतंकियों का अड्डा बनने की आशंका जताई जा रही है।
https://www.youtube.com/watch?v=k23rJA-iciQ