नई दिल्ली- विश्व कप 2019 में आज यानी मंगलवार को बड़ा मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें मेजबान इंग्लैंड के सामने चिरप्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लॉर्डस के मैदान पर खेला जा रहा है। इंग्लिश कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
News from the toss at Lords!
Eoin Morgan has won the toss and England will bowl first.#ENGvAUS | #CWC19 pic.twitter.com/nj6GjPvjT5
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 25, 2019
मेजबान की मुश्किल राह
बता दें कि अंतिम चार में पहुंचने के लिए इंग्लिश टीम के लिए यह मैच काफी अहम है। श्रीलंका से हार के बाद अंतिम चार में पहुंचने की इंग्लैंड टीम की राह मुश्किल हो गई है। फिलहाल मेजबान टीम 6 मैचों में चार जीत और दो हार के साथ अंक तालिक में चौथे पायदान पर काबिज है और मोर्गन एंड कंपनी को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अपने सभी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम 6 मुकाबलों में से 5 में जीत दर्ज कर दूसरे स्थान पर काफी सुरक्षित है।
इंग्लैंड का रिकॉर्ड खराब
विश्व कप में दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों पर नजर डाले तो ऑस्ट्रेलिया टीम इंग्लैंड से काफी मजबूत नजर आ रही है। दोनों टीमों के बीच अबतक कुल सात मुकाबले खेले गए है, जिसमें पांच में कंगारु टीम और दो में इंग्लिश टीम को जीत मिली है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम
एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरेनडार्फ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा।
इंग्लिश टीम
इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, टॉम कुरेन, लियाम डॉसन, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।