The Traitors Elimination: फिल्ममेकर करण जौहर का रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ इस समय खूब सुर्खियां बटोर रहा है। द ट्रेटर्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंट्री लेने के बाद से ही सोशल मीडिया पर बज क्रिएट करने लगा है। रियलिटी शो की शुरूआत जबरदस्त धमाल के साथ हुई है। द ट्रेटर्स के पहले एपिसोड़ ने सभी को चौंका दिया है। करण जौहर का सबसे कंट्रोवर्शियल शो ‘द ट्रेटर’ अमेजन प्राइम वीडियो पर 12 जून से ऑनएयर हुआ था। इस शो में एक पैलेस के भीतर 20 कंटेस्टेंट ट्रेटर और इनोसेंट बनकर आए हैं।
‘द ट्रेटर्स’ की धमाकेदार एंट्री
इस शो के तीन एपिसोड प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर दिए गए हैं। तीनों ही एपिसोड्स इतने धमाकेदार रहे कि पहले, दूसरे और तीसरे दिन के अंदर चार कंटेस्टेंट्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया। जिनमें शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा और टीवी एक्टर करण कुंद्रा का नाम भी शामिल है। आइए जानते है कि करण कुंद्रा के एलिमेशन की वजह आखिर कौन बना?
तीन दिन में 4 कंटेस्टेंट हुए बाहर
दरअसल ‘द ट्रेटर्स’ के पहले एपिसोड में तीन ट्रेटर्स चुने गए थे। जिसमें एलनाज नौरोजी, पूरव झा और राज कुंद्रा का नाम शामिल था। तीनों ने बड़ी ही चालाकी के साथ पहली काली रात में साहिल का मर्डर कर दिया। जिसके बाद साहिल शो से बाहर हो गए। वहीं अगले दिन जब करण ने शक ऑफ सर्कल में इनोसेंस कंटेस्टेंट्स को अपने बीच में मौजूद लोगों में से एक ट्रेटर का नाम चुनने के लिए कहा तो अपूर्वा मुखीजा ने राज कुंद्रा का नाम लिया। जिसके बाद एक-एक कर सभी ने राज का नाम लिया। वहीं सच सामने आने के बाद वह भी शो से बाहर हो गए।
अपूर्वा मुखीजा का ओवर कॉन्फिडेंस
राज कुंद्रा को बेनकाब करने के बाद सभी लोग अपूर्वा मुखीजा की तारीफ करने लगे। सभी अपूर्वा की समझदारी की तारीफ करने लगे। जब ट्रेटर द्वारा लक्ष्मी मांचू को बाहर किए जाने के बाद इनोसेंट को दोबारा शक ऑफ सर्कल में ट्रेटर का पता लगाने को कहा तो अपूर्वा ने करण कुंद्रा का नाम लिया। कई लोगों ने एक बार फिर अपूर्वा के ऊपर भरोसा जताया। लेकिन इस बार अपूर्वा की समझदारी उसी पर भारी पड़ गई। इस तरह सबसे ज्यादा वोट्स करण कुंद्रा को मिले। जिसके बाद करण कुंद्रा शो से बाहर हो गए।
करण कुंद्रा शो से हुए बाहर
करण कुंद्रा ने एलिमिनेट होने के बाद बताया गया कि वह पहले घंटे और पहले मिनट से ट्रेटर नहीं थे। यह सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया। उर्फी जावेद, रफ्तार, जैस्मिन भसीन, अपूर्वा मुखीजा और जन्नत जुबैर समेत सभी को उनकी गलती का एहसास हो गया। इस दौरान जन्नत फूट-फूटकर रोने लगीं।