अक्सर फैंस सेलिब्रिटीज (Celebrities) की निजी जिंदगी के बारे में जानना चाहते हैं. खासकर सेलिब्रिटी की लाइफस्टाइल को बारे में कि वो कितने बड़े घर में रहते हैं और उनके पास कौन-कौन सी कारें हैं. आज हम छोटे पर्दे की उन पांच अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे जिनके पास लग्जरी कारें हैं.
1. निया शर्मा (Nia Sharma)
निया शर्मा टीवी इंडस्ट्री की सबसे ज़्यादा फ़ीस लेने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं. निया के पास Volvo XC90 है, जिसकी क़ीमत 80 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये के बीच है. साथ ही, 80 लाख रुपये की क़ीमत की Audi Q7 और Audi A4 है, जिसकी क़ीमत 47 लाख रुपये है. निया के पास लग्ज़री कारों के अलावा Valentino Garavani VLogo Tote भी है, जिसकी क़ीमत लगभग 1,76,988 लाख रुपये है.
2. भारती सिंह (Bharti Singh)
टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर कामेडियन भारती सिंह के पास ऑल-ब्लैक BMW X7 है. इसके अलावा, Mercedes Benz GL-350 भी है. इनकी ब्लैक BMW X7 की क़ीमत 95.84 लाख रुपये से 1.67 करोड़ रुपये तक है.
3.मौनी रॉय (Mouni Roy)
टीवी की नागिन मौनी रॉय के पास BMW 5 Series है, जिसकी क़ीमत 75 लाख रुपये है. इसके अलावा उनके पास मर्सिडीज की एक और कार Mercedes Benz E-Class है, जो क़रीब 70 लाख रुपये की है. इन सब के साथ ही Mercedes GLS 350D कार भी है, जिसकी क़ीमत क़रीब 88 लाख रुपये है.
4.तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash)
Bigg Boss 15 की विजेता तेजस्वी प्रकाश ने इस साल अप्रैल में अपने कार कलेक्शन में ऑडी Q7 का स्वागत किया. cardekho.com के अनुसार, पूरे भारत में ऑडी क्यू7 की एक्स-शोरूम कीमत 82.49 लाख रुपये से 90 लाख रुपये तक जाती है.
5. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)
अनुपमा (Anupamaa) फेम रुपाली गांगुली ने इस साल अपने घर इंडियन प्रोडक्ट महिंद्रा की नई थार का स्वागत किया था. उनके इस एसयूवी की कीमत लगभग 14.16 लाख रुपये है.