नई दिल्ली- भारतीय जनता पार्टी के विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में CBI की स्पेशल कोर्ट ने बुधवार को फैसला सुनाया, जिसमें मुख्तार अंसारी समेत पांच आरोपियों को बरी कर दिया है। बीजेपी विधायक हत्याकांड में मुख्तार अंसारी के अलावा अफ़ज़ाल अंसारी, संजीव माहेश्वरी, एजाजुल हक़, राकेश पांडेय, रामु मल्लाह, मंसूर अंसारी और मुन्ना बजरंगी का नाम भी शामिल था, जिसमें मुन्ना बजरंगी की 2018 में हत्या हो चुकी है।
Delhi: CBI Special Court acquits all accused, including ex-MLA Mukhtar Ansari, and others in a murder case of BJP MLA Krishnanand Rai. pic.twitter.com/GrRQjBmdHF
— ANI (@ANI) July 3, 2019
मुख्तार अंसारी समेत 5 आरोपी बरी
बता दें कि 2005 में बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस समय उनपर जानलेवा हमला हुआ था, उस समय बीजेपी विधायक किसी गांव में क्रिकेट मैच का उद्घाटन करने के बाद अपने आवास लौट रहे थे। हमले में बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय के अलावा 6 और लोग मारे गए थे। बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय के काफिले पर करीब 400 से 500 गोलियां बरसाई गई थी।