Amphan Cyclone: बंगाल पॅंहुचा सुपर साईक्लोन अम्फान, शुरु हुआ लैंडफाॅल
अम्फान चक्रवात (Amphan Cyclone) सबसे ज्यादा तबाही ओडिशा और बंगाल मचा सकता है. जिसके चलते दोनों ही राज्य हाई अलर्ट पर हैं. पश्चिम बंगाल और ओडिशा समुंद्री तट वाले इलाकों में तेज़ हवाएं और बारिश हो रही है. गौरतलब है की मूसलाधार बारिश और तूफ़ान के बीच बंगाल में लैंडफॉल शुरू हो चुका है. इसकी जानकारी एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान ने बुधवार शाम को की गयी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएन प्रधान ने कहा की बंगाल में सुपर साइक्लोन अम्फान का लैंडफाल शुरू हो चुका है और आने वाले कुछ घंटे काफी अहम हैं. क्योंकि लैंडफॉल करीब चार घंटे तक चलेगा. मौसम जानकारों की मानें तो पश्चिम बंगाल से उठा ये चक्रवात ओडिशा में सबसे पहला प्रहार पाराद्वीप में करेगा. पाराद्वीप में पहले से ही तेज़ हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है.
Super Cyclone #Amphan is crossing West Bengal Coast between Digha&Hatiya close to Sunderban. The forward sector of wall clouds has entered into the land. Landfall process will continue and take 2-3 hours to complete: IMD in a bulletin issued at 4:30 pm; Visuals from Digha pic.twitter.com/DfSq4kVC17
— ANI (@ANI) May 20, 2020
बंगाल में शुरू हो चुका है लैंडफॉल-
अम्फान चक्रवात के सन्दर्भ में एनडीआरएफ चीफ एसएन प्रधान ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में लैंडफॉल के शुरू हो जाने की जानकारी दी. उन्होंने बताया की आने वाले कुछ घंटे बहुत अहम होंगे. बंगाल और ओडिशा पर एनडीआरएफ लगातार नज़र बनाये रखे हैं. सुपर साइक्लोन (Amphan Cyclone) को देखते हुए एनडीआरएफ की कुल 41 टीमों को दोनों राज्यों में तैनात किया गया है. जिसमें से 20 टीमें ओडिशा में तैनात की गयी हैं. जहाँ इन्होने बालासोर में कैंप किया है. वहीँ पश्चिम बंगाल में 19 टीमों को तैनात किया गया है. इसके अलावा बंगाल में 2 टीमों को स्टैंडबाई पर रखा गया है, जिसमें से एक टीम को अभी कोलकाता में तैनात किया जा रहा हैं. इन् सभी टीमों के पास अपना सेटेलाइट कम्युनिकेशन सिस्टम हैं. साथ ही साथ पेड़ और खम्बों की कटाई के लिए बेहतर मशीनें हैं.
#CycloneAmphan | What To Do Before & During A #Cyclone#Paradip #Digha #WestBengal #Odisha pic.twitter.com/3EWzeDRfoH
— NDMA India | राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण 🇮🇳 (@ndmaindia) May 20, 2020
14 लाख लोगो को सुरक्षित जगहों पर पहुँचाया गया-
अम्फान की वजह से ओडिशा और पश्चिम बंगाल के सभी कोस्टल इलाकों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. ऐसे सभी इलाकों से नागरिकों को निकल कर सुरक्षित जगहों पर पहुँचाया गया. प्रशासन ने इस सुपर साइक्लोन से करीब 14 लाख को निकाला और सुरक्षित जगहों पर पहुँचाया. एनडीआरएफ चीफ ने बताया की ओडिशा के तटीय इलाकों में रहने वाले करीब 11 लाख लोगो को सुरक्षित बाहर निकाला गया. वहीँ पश्चिम बंगाल में समुद्र के पास रहने वाले करीब 3 लाख 30 हज़ार लोगो को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया. कोस्टगार्ड की टीमें और नौकाएं लगातार समुद्री इलाकों में गश्त कर रही हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें की पश्चिम बंगाल में अम्फान करीब 185 किलोमीटर की रफ़्तार से टकरा सकता है. तो वहीँ ओडिशा के पाराद्वीप में अम्फान की रफ़्तार 160 किलोमीटर हो सकती हैं.
Like!! Thank you for publishing this awesome article.