पटना : बिहार बोर्ड ने 10वीं के परिणाम (Bihar Board 10th Result) घोषित कर दिए हैं। आज दोपहर 12:30 बजे 15 लाख से अधिक परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित होने के साथ ही छात्रों का लंबा इंतज़ार खत्म हो गया। वहीं परिणाम घोषित होने के साथ ही टॉपर्स (Bihar Board 10th Result 2020 Topper) का भी ऐलान हो गया है। 10वीं परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाकर हिमांशु राज (Himanshu Raj) ने कीर्तिमान स्थापित किया है। हिमांशु को परीक्षा में सर्वाधिक 96.20% मार्क्स हासिल हुए।
Bihar Borad 10th Topper hormona de crecimiento comprar हिमांशु राज का रिजल्ट
बिहार बोर्ड (Bihar Board) द्वारा जारी 10वीं के परिणाम में हिमांशु राज ने कुल 481 अंक यानी 96.20 फीसदी अंक प्राप्त किये हैं और ये इस साल किसी भी छात्र द्वारा प्राप्त किया गया सर्वाधिक अंक है। बिहार बोर्ड के 10वीं के टॉपर हिमांशु राज का रौल कोड 74084 और रौल नंबर 2000479 है। वहीं घोषित परिणाम के अनुसार 4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। 5,24,217 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी और 2,75,402 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। वार्षिक परीक्षा में कुल 12,04,030 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जिनमें 6,13,485 छात्र और 5,90,545 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। उत्तीर्ण विद्यार्थियों का कुल प्रतिशत 80.59 फीसदी है।
बिहार बोर्ड के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इस बार परीक्षा में 15, 29,393 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें 7, 83,034 छात्राएं और 7, 46,359 छात्र हैं। 10वीं के लिए आयोजित बोर्ड की परीक्षा में पहली शिफ्ट में 7, 74,415 छात्र उपस्थित हुए थे, जबकि दूसरी शिफ्ट में 7, 54,978 छात्रों ने परीक्षा दी थी। वहीं परिणाम घोषित होने के बाद 1494071 छात्रों ने परीक्षा पास की है।

इन वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट
- Biharboardonline.bihar.gov.in
- Biharboard.online
- onlinebseb.in
- Bsebresult.online
- biharboardonline.com
- bsebssresult.com
- bsebinteredu.in
- indiaresults.com
- examresults.net
- results.gov.in