नई दिल्ली : कर्नाटक में जारी सियासी संकट अब अपने चरमोत्कर्ष पर पहुँचता नज़र आ रहा है। आज कांग्रेस के आठ और जेडीएस के 3 विधायकों ने विधानसभा पहुंचकर अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया है, जिसके बाद राज्य की कुमारस्वामी सरकार के ऊपर अल्पमत का खतरा मंडराता नज़र आ रहा है। कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन में जारी कलह के बीच बीजेपी ने कहा है कि सबसे बड़ा दल होने के नाते सरकार बनाने के लिए तैयार है, बशर्ते राज्यपाल उन्हें सरकार बनाने के लिए बुलाये।
कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही राज्य की राजनीति में काफी उथल-पुथल देखने को मिला है। कई मौकों पर दोनों दलों के बीच जारी आपसी मतभेद भी खुलकर सामने आये। वहीं अब कांग्रेस-जेडीएस के 11 विधायकों ने विधानसभा स्पीकर से मिलकर अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया है। हालाँकि कांग्रेस की तरफ से कहा जा रहा है कि कोई विधायक इस्तीफ़ा नहीं देगा, नाराज़ विधायकों को मना लिया जायेगा।
कर्नाटक में जारी सियासी संकट के बीच केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा है कि अगर राज्य में बीजेपी की सरकार बनती है, तो बीएस येदियुरप्पा ही मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने सरकार बनाने के सवाल पर कहा कि हम अपनी बात करें तो निश्चित रूप से हम सरकार बनाने को तैयार हैं। राज्य में हम सबसे बड़ा दल जो हैं और हमारे पास 105 विधायक भी हैं।