नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्मी हस्तियों के साथ बैठक के बाद यमुना अथॉरिटी के प्लान पर मु्हर लगा दी है,और अब गौतम बुद्ध नगर में फिल्म सिटी (Film City in UP) का निर्माण होगा,मुख्यमंत्री ने यमुना अथॉरिटी के प्रेजेंटेशन की सराहना की और कहा कि यही वो सर्वश्रेष्ठ जगह है, जहां फिल्म सिटी बनाई जाएगी।
- फिल्म सिटी को लेकर CM योगी का बड़ा फैसला
- यमुना एक्सप्रेस वे के सेक्टर 21 में बनेगी फिल्म सिटी
- CM योगी ने फिल्म सिटी योजना पर लगाई मुहर
- 1 हजार एकड़ में बनेगी फिल्म सिटी
- जल्द ही औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश
बता दें कि यूपी में फिल्म सिटी बनाए जाने को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बॉलीवुड के तमाम बड़े चेहरों और फिल्म प्रोड्यूसर्स के साथ अहम बैठक की और इस बैठक के बाद ऐलान किया कि ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस वे के सेक्टर 21 में फिल्म सिटी का निर्माण होगा, लखनऊ में हुई बैठक में परेश रावल और अनुपम खेर सहित फिल्म जगत की कई मशहूर हस्तियां वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुईं, तो वहीं खुद कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, अनूप जलोटा, उदित नारायण जैसे बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे।