नई दिल्ली- कर्नाटक में जारी सियासी नाटक के बीच राजधानी दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान की बैठक हुई, जिसमें पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। कांग्रेस हाईकमान की यह बैठक करीब डेढ़ घंटे तक हुई। खबरों के मुताबिक, बैठक में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने कर्नाटक ईकाई को बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए है। हाईकमान ने कर्नाटक कांग्रेस ईकाई को आदेश दिया है कि इस्तीफा वापस न लेने पर विधायकों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाए।
संसद में भी उठा कर्नाटक का मुद्दा
इससे पहले कर्नाटक का सियासी नाटक का मुद्दा सोमवार को संसद में भी उठाया गया। यहां कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं है, वहां की सरकारों को अशांत करके बीजेपी अपनी सरकार को लाने की कोशिश कर रही है। बीजेपी विधायकों को प्रलोभन देकर पार्टी को तोड़ रही है। वहीं, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष के आरोपों का करारा जवाब दिया।
कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाए आरोप
कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कर्नाटक की सियासत का मुद्दा उठाते हुए कहा कि ये हमारे विधायकों को चार्टेड प्लेन से लेकर गए। उन्होंने आगे कहा कि सरकार को तोड़ने के लिए दल-बदलू की कोशिश की जा रही है और इसके लिए केंद्र सरकार साजिश रच रही है। रंजन इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि यह सरकार लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही है और आपकी पार्टी के नेताओं का इसमें हाथ है। उन्होंने कहा कि आपके 303 सांसद हैं लेकिन आपका पेट नहीं भरा है। आपका पेट और कश्मीरी गेट बराबर हो गया है
कर्नाटक में सियासी नाटक जारी
बता दें कि अब तक 13 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं, जिनमें से 10 विधायक कांग्रेस और 3 जेडीएस के हैं। हालांकि, दोनों ही पार्टियां अपने रूठे हुए विधायकों को मनाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन कोई भी विधायक मानने को तैयार नहीं है। सरकार को बचाने के लिए मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी अलर्ट हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार JDS ने अपने तीन विधायकों को मंत्री पद, बोर्ड चेयरमैन जैसे पदों का ऑफर दिया है।