नई दिल्ली- रविवार को कांग्रेस और जेडीएस के 13 विधायकों के इस्तीफा देने के बाद कर्नाटक में सियासी नाटक एक बार फिर शुरु चुका है। एक तरफ कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन अपनी सरकार बचाने में लगी है, तो दूसरी तरफ बीजेपी भी सरकार बनाने के लिए रणनीति तैयार कर रही है। इसी बीच एख बड़ी खबर सामने आई है कि इस्तीफा देने वाले कांग्रेसी विधायक अपना ठिकाना बदल रहे हैं। यह सभी विधायक मुंबई से गोवा रवाना हो चुके हैं। इससे पहले कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार विधायकों को वापस लाने के लिए मुंबई रवाना हो चुके हैं।
Bengaluru: A bus, carrying JD(S) MLAs, leaves from Taj West End hotel. They are now being taken to Golfshire, Nandi hills road in Devanahalli. #Karnataka pic.twitter.com/BcoQRsfzeQ
— ANI (@ANI) July 8, 2019
संसद में भी उठा कर्नाटक का मुद्दा
कर्नाटक का सियासी नाटक का मुद्दा सोमवार को संसद में भी उठाया गया। यहां कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं है, वहां की सरकारों को अशांत करके बीजेपी अपनी सरकार को लाने की कोशिश कर रही है। बीजेपी विधायकों को प्रलोभन देकर पार्टी को तोड़ रही है। वहीं, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष के आरोपों का करारा जवाब दिया।
कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाए आरोप
कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कर्नाटक की सियासत का मुद्दा उठाते हुए कहा कि ये हमारे विधायकों को चार्टेड प्लेन से लेकर गए। उन्होंने आगे कहा कि सरकार को तोड़ने के लिए दल-बदलू की कोशिश की जा रही है और इसके लिए केंद्र सरकार साजिश रच रही है। रंजन इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि यह सरकार लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही है और आपकी पार्टी के नेताओं का इसमें हाथ है। उन्होंने कहा कि आपके 303 सांसद हैं लेकिन आपका पेट नहीं भरा है। आपका पेट और कश्मीरी गेट बराबर हो गया है
कर्नाटक में सियासी नाटक जारी
बता दें कि अब तक 13 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं, जिनमें से 10 विधायक कांग्रेस और 3 जेडीएस के हैं। हालांकि, दोनों ही पार्टियां अपने रूठे हुए विधायकों को मनाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन कोई भी विधायक मानने को तैयार नहीं है। सरकार को बचाने के लिए मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी अलर्ट हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार JDS ने अपने तीन विधायकों को मंत्री पद, बोर्ड चेयरमैन जैसे पदों का ऑफर दिया है।