National Investigation Agency: हमारे देश में देश विरोधी ताकतों पर लगाम लगाने के लिए हमारे देश में कई प्रकार की इन्वेस्टीगेशन एजेन्सिया काम करती है जैसे CBI, CID, IB और उन्ही में एक ऐसी एजेंसी है जो देश के अंदर होने वाली आतंकवादी गतिविधियों पर रोक लगाने का काम करती है उसका नाम है NIA यानी नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी | इस नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी के बारे में आखिर NIA क्या है? क्यों इस जांच एजेंसी कहा जाता है

एनआईए क्या है? National Investigation Agency
NIA एक प्रकार की ख़ुफ़िया एजेंसी है जिसका प्रमुख काम आतंकवादी गतविधियों से जुड़े हुए मामलो की जांच करना है | इसके आलावा भारत के किसी भी शहर में दंगे जैसी स्थिती होती है और उसमे आतंकवादियों का हाथ होता है तो उससे जुड़े मामलो की जांच NIA द्वारा की जाती है |
