नई दिल्ली- एक तरफ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान शांति की बड़ी-बड़ी बाते करते हैं, तो दूसरी तरफ सीमा पर अपनी नापाक हरकत दिखाने से बाज नहीं आते। पाकिस्तान लगातार सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है। गुरुवार को पाकिस्तान ने एक बार फिर नापक हरकत करते हुए सीमा पार से भारी गोलाबारी की, जिसमें मनकोट सेक्टर में एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक जवान के घायल होने की खबर सामने आई है।
— ANI (@ANI) February 28, 2019
भारतीय सेन ने दिया मुंह तोड़ जबाव
बता दें कि पाकिस्तानी की गोलाबारी का भारतीय सुरक्षाबल भी मुंह तोड़ जवाब दे रहे है। गुरुवार को पाकिस्तान ने सुंदरबन, मनकोट, खारी करमारा और देगवार में सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान सुबह 6 बजे से इन इलाकों में फायरिंग कर रहा है। पाकिस्तान ने मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।
पाकिस्तान का दोगलापन
इससे पहले पाकिस्तान ने एयर स्ट्राइक से बौखलाकर बुधवार को वायुसीमा का उल्लंघन किया था। जिस पर तुरंत एक्शन लेते हुए भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी विमानों को खदेड़ दिया था, जबकि एक ध्वस्त कर दिया था।
तवान के बीच बड़ी खबर
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच गुरुवार शाम को बड़ी खबर सामने आई है। खबरों के अनुसार, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद के साझा सत्र में बोलते हुए कहा कि भारतीय पायलट अभिनंदन को कलरिहा किया जाएगा। इमरान खान ने कहा कि एक शांति के संकेत के रूप में हम कल विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा कर रहे हैं।