नई दिल्ली: महाराष्ट्र में 2008 में हुए मालेगांव ब्लास्ट केस में आरोपी बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की बाइक को सोमवार को विशेष अदालत में पेश किया गया है। बताया जा रहा है कि सबूत के रूप में पेश की गई ये बाइक मालेगांव ब्लास्ट में प्रयोग की गई थी।
बता दें कि ब्लास्ट के बाद घटनास्थल से दो बाइक और पांच साइकिलों को बरामद किया गया था। इन्हें दक्षिण मुंबई के एक कोर्ट में पेश किया गया, जहां एनआईए के विशेष न्यायाधीश विनोद पडलकर ने इनका परीक्षण किया।
बाइक की शिनाख्त करते हुए गवाह ने बताया कि उसने 29 सितंबर 2008 को इसी बाइक को मालेगांव ब्लास्ट के दिन घटनास्थल पर देखी था। अभियोजन के मुताबिक, आईईडी से विस्फोट किया गया था और इसे सुनहरे रंग की एलएमएल फ्रीडम बाइक पर रखा गया था जो ठाकुर के नाम पर रजिस्टर्ड है।
गौरतलब है कि मालेगांव ब्लास्ट केस की प्राथमिक जांचमहाराष्ट्र एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने की थी। एटीएस ने दावा किया था कि प्रज्ञा ठाकुर ने विस्फोट करने के लिए अपने सहयोगी रामजी कलसांगरा को अपनी बाइक दी थी। बता दें कि कलसांगरा अब भी फरार है।