नई दिल्ली: फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस पार्टी में तो अपनी राजनीति चमकाने में नाकाम रहीं पर अब शिवसेना का दामन थामने जा रही है.अभिनेत्री ने 2019 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था और बाद में पार्टी छोड़ दी थी. सुत्रों के अनुसार उर्मिला आज शिवसेना में शामिल हो सकती है.

सूची में उर्मिला का नाम भी शामिल-
महाराष्ट्र सरकार उर्मिला को विधान परिषद में भेजने कि तैयारी में है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी हर्षल प्रधान ने रविवार को कहा कि उर्मिला मातोंडकर मुख्यमंत्री की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल होंगी. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पास सरकार की तरफ से भेजी गई 12 नामों की सूची में उर्मिला का नाम भी शामिल है. इसके अलावा इस कोटे के लिए सरकार ने 11 और नाम भेजे हैं. हालांकि राज्यपाल ने अभी इन 12 नामों को मंजूरी नहीं दी है.

इससे पहले उर्मिला 2019 के लोकसभा चुनाव में मुंबई उत्तरी सीट से कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ी थीं, लेकिन उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. बाद में उन्होंने कांग्रेस की मुंबई इकाई के कामकाज के तरीकों को लेकर पार्टी छोड़ दी. औक उसके बाद से ही यह कयास लगाये जा रहे थे कि अभिनेत्री अपने सियासी सफर में आगे बढ़ने के लिए किसी दूसरी पार्टी का दामन थाम सकती हैं.
शिवसेना का किया था समर्थन-

हाल ही में जब मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की गई थी तब उर्मिला ने अभिनेत्री कंगना रनौत का जमकर विरोध किया था. जिसमें उनका शिवसेना के लिए समर्थन साफ दिखाई दे रहा था.जिसके बाद से ही यह माना जा रहा था कि वह शिवसेना में शामिल हो सकती हैं. बता दें कि विधान परिषद की यह सीटें पिछले 6 महीने से खाली पड़ी हैं