बिजनौर– उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में जनता की समस्याओं के समाधान को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकें की थी और आदेश दिया था कि आमजन की समस्याों को निपटारा किया जाए, लेकिन अधिकारियों पर सीएम योगी के आदेश का कोई फर्क नहीं पड़ता दिखाई दे रहा है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर से सामने आया है, जहां एक युवक ने न्याय ना मिलने पर दहर खाकर आत्महत्या कर ली।
कलेक्ट्रेट में युवक ने जहर खाया
खबरों के अनुसार, बिजली के बिल को लेकर परेशान एक युवक ने कलेक्ट्रेट में मंगलवार दोपहर को जहर खाकर आत्महत्या कर ली। आनन-फानन में पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस मामले में अधिकारी कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं। बिजली के बिल को लेकर परेशान युवक ने कई बार शिकायत की थी, लेकिन युवक न्याय नहीं मिला। न्याय न मिलने के बाद युवक ने आज यानी मंगलवार को जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पूरा मामला बिजनौर के कलेक्ट्रेट का है। फिलहाल अधिकारियों ने पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है।
अधिकारियों में मचा हड़कंप
बताया जा रहा है की मृतक(नीरज कुमार ) मुजफ्फरनगर के खतौली का रहने वाला है, जो बढ़े हुए बिजली के बिल को लेकर काफी परेशान था। युवक के जेब में मिले शिकायती पत्र से पता चला है कि युवक का बिल लगभग ₹15000 था, जिसको कम करने के नाम पर बिजली विभाग द्वारा अवैध रुपए मांगा जा रहा था। इस मामले में मृतक ने कई बार जनपद के अधिकारियों से शिकायती पत्र के माध्यम से मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन उसको न्याय नहीं मिला। वहीं, मौत के बाद जनपद के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।