Train Accident: दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस के बाद अब नई दिल्ली से सहरसा जा रही वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन 12554 में आग लग गई। आग लगने की वजह से ट्रेन के कोच में अफरातफरी मच गई। आनन- फानन में ट्रेन को रोका गया और कोच S6 में सवार यात्रियों को आगे के बोगियों में शिफ्ट किया गया। फिलहाल, ट्रेन में आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
इटावा ट्रेन हादसे पर एसएसपी का बयान
इटावा के एसएसपी संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन की 3 बोगियों में आग लगी थी। मौजूदा रिपोर्ट के मुताबिक, आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घायलों की सही संख्या अभी पता नहीं है। बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
12 घंटे में दूसरा रेल हादसा
इससे पहले इटावा में दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस 02570 में भीषण आग लग गई। आग लगने से चारो तरफ अफरा तफरी और चीख-पुकार मच गई। यह ट्रेन नई दिल्ली से दरभंगा को जा रही थी। ट्रेन के तीन डिब्बों में लगभग 500 यात्री मौजूद थे। यह घटना शाम 5 बजे की है।