लखनऊ- लोकसभा चुनाव के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी(लोहिया) ने अपनी एक और लिस्ट जारी कर दी है। प्रसपा की नई लिस्ट में पांच उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है, जिसमें एक उत्तर प्रदेश और चार मध्य प्रदेश के उम्मीदवार शामिल हैं।
लोकसभा चुनाव के लिए प्रसपा ने पांच उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की।#Jantantratv #Elections2019 @shivpalsinghyad pic.twitter.com/Rq9Ag1nFG9
— Jantantra Tv (@JantantraTv) March 31, 2019
पांच उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया
बता दें कि प्रसपा ने उत्तर प्रदेश के आंवला से सुनील यादव, मध्य प्रदेश की जबलपुर सीट से देवेंद्र यादव, भिंड(मध्य प्रदेश) से मदन दिलदार, होशंगाबाद( मध्य प्रदेश) से भवानी शंकर सैनी औरटीकमगढ़( मध्य प्रदेश) से कामता प्रसाद वर्मा को उम्मीदवार घोषित किया है।