नोएडा- दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-12 में स्थित मेट्रो अस्पताल में गुरुवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग लगने से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। फिलहाल दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हुई है। मौके से दिलदहाले देने वाली तस्वीरें सामने आई है।
खिड़की तोड़कर बाहर निकाला गया
बता दें कि अस्पतास के अंदर फंसे कई मरीजों को मुश्किल से बाहर निकाला गया, जबकि कई मरीजों के अंदर होने की खबर सामने आ रही है। खबरों के अनुसार, आग से कोई हताहत नहीं हुआ है।
मौजूदा लोगों के मुताबिक
वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, आग लगने के बाद मेट्रो अस्पताल के आग बुझाने वाले यंत्र काम नहीं कर पाए। इसके बाद अस्पताल प्रशासन पर बड़े सवाल खड़े हो गए है। आग से उठ रहे धुएं से मरीजों को सांस लेने में भी समस्या हो रही है।