बुलंदशहर- उत्तर प्रदेश के बुलंदशर से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां भाई को बहन से हो रही छेड़छाड़ का विरोध करना भारी पड़ गया। दरअसल, बुलंदशहर के नए गांव चांदपुर में एक युवक ने लड़की से छेड़छाड़ की, जिसका विरोध करते हुए लड़की के भाई ने आरोपी को थप्पड़ मार दिया।
Bulandshahr: Miscreants ran a car over four members of a family, yesterday, allegedly after they objected to a molestation attempt by the miscreants against their daughter. Two members of the family died and two are critically injured. pic.twitter.com/BNQdos4pZB
— ANI UP (@ANINewsUP) June 25, 2019
छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा भारी
बता दें कि खुलेआम थप्पड़ खाने से झल्लाए आरोपी युवक लड़की के घर के बाहर पहुंचा और लड़की के घरवालों के बाहर निकलते ही उनपर गाड़ी चढ़ा दी। जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल है। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। मरने वालों में पीड़िता की मां और चाची बताई जा रही है।
आरोपी फरार
एक पक्ष की दो मौत होने के बाद इलाके में तनावपूर्ण स्थिति हो गई। पीड़ित परिवार के लोगों ने दोनों शवों को रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष पहले इस घटना को दुर्घटना बता रहा था और अब छेड़छाड़ की बात कह रहा है। उन्होंने आगे कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।