लखनऊ- लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ एक्शन में नजर आ रहे हैं। गुरुवार को सीएम योगी प्रदेश के सभी जिलों के सीएमओ और सीएमएस के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। लोकसभवन में होने वाली समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा भी शामिल होंगे।
एक्शन में सीएम योगी
1.इसके अलावा सीएम योगी सिंचाई और जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे
2.शाम 4 बजे विधायकों से मुलाकात करेंगे सीएम योगी
3.इसके बाद लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे
4.औद्योगिक, लघु उद्योग, खादी एवम ग्रामोद्योग और श्रम विभाग की समीक्षा बैठक
बिगड़ती कानून व्यवस्था से सीएम योगी नाराज
बता दें कि बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी। जिसमें गृह सचिव, डीजीपी, सभी जिलों के जिलाधिकारी, एसपी और एससपी मौजूद है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सीएम योगी ने नाराजगी जताई थी। समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को फोन भी अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दी गई थी।