जनतंत्र डेस्क, लखनऊ: लवली प्रोफ़ेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) ने एक बार फिर प्लेसमेंट के रिकॉर्ड आंकड़े दर्ज किए हैं I साथ ही, प्लेसमेंट के मामले में अपने शानदार रिकॉर्ड को बरकरार भी रखा है। बता दें कि देश में प्लेशमें ट के दोरान सबसे ज्यादा पैकेज का रिकॉर्ड भी 2022 के ग्रैजुएट बैच ने हैसिल किया है।
बता दें कि LPU के बी.टेक सीएसई छात्र हरे कृष्णा को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टेक जायंट Google में 64 लाख का सालाना पैकेज पर प्लेसमेंट मिला है। क्रष्णा गुगल के बैंगलुरू ऑफइस में काम करेंगे। यह देश में इंजीनियरिंग छात्रो को अब तक का मिलने वाला सबसे ज्यादा पैकेज है।
LPU के अन्य छात्र अरजुन को भी आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस/मशीन लर्निंग में 63 लाख रुपए का सालाना पैकेज मिला। अर्जुन भी अब बैंगलुरू के ऑफिस में ही काम करेंगे। एक और नया आयाम तय करते हुए, LPU के 2022 बैच के अलग-अलग प्रोग्राम के विद्यार्थियो को फ़ाइनल परीक्षा से पहले ही 8400 से ज़्यादा प्लेसमेंट और इंटर्नशिप ऑफ़र मिले हैं।