लखनऊ- महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हुए नक्सली हमले को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। मायावती ने कहा कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौली नक्सली हमले में 15 जवानों की शहादत अति-दुखःद है। उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना। किन्तु कड़वा सच यही है कि बीजेपी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में अराजकता बढ़ी है तथा सीमा पर व देश के भीतर भी जवानों की मौतें बढ़ी हैं, जो बड़ी चिन्ता की बात है।
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली नक्सली हमले में 15 जवानों की शहादत अति-दुखःद। उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना। किन्तु कड़वा सच यही है कि बीजेपी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में अराजकता बढ़ी है तथा सीमा पर व देश के भीतर भी जवानों की मौतें बढ़ी हैं जो बड़ी चिन्ता की बात है।
— Mayawati (@Mayawati) May 1, 2019
मायावती का बीजेपी सरकार पर निशाना
उन्होंने आगे कहा कि आतंकवाद, नक्सलवाद व अराजकता आदि से निपटने में बीजेपी बुरी तरह से विफल रही है। इसके बावजूद पीएम श्री मोदी का उलटा आरोप है कि हमारी सरकारें आतंकवाद पर नरम रही हैं। अगर ऐसा होता तो हमारी सरकारों के कानून द्वारा कानून के राज में हिंसक वारदातें कम व बीजेपी शासन में ज्यादा क्यों?
नक्सलियों की कायराना हरकत
बता दें कि महाराष्ट्र में बुधवार को IED ब्लास्ट कर नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत को अंजाम दिया। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने गश्त कर रही पुलिस की गाड़ी को निशाना बनाया। नक्सलियों ने गश्त कर रही पुलिस की गाड़ी को आईडी से उड़ा दिया, जिसमें 15 जवानों के शहीद होने की खबर सामने आई है। इससे पहले गढ़चिरौली में नक्सलियों ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण में लोगों के अंदर दहशत फैलाने के मकसद से हमला किया था। पहले चरण से एक दिन पहले सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग टीम को निशाना बनाया था, जिसमें कई जवानों के घायल होने की खबर सामने आई थी।