नई दिल्ली- राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) ने मंगलवार सुबह को उत्तर प्रदेश के अमरोहा में छापेमारी की। संदिग्धों से पूछताछ के बाद एनआईए ने आज यह कार्रवाई की। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार, एनआईए ने यह छापेमारी संदिग्धों से पूछताछ में मिली जानकारी के तहत की है। इससे पहले एनआईए ने पिछसे हफ्ते भी दिल्ली और यूपी में कई जगह छापेमारी की थी।
National Investigation Agency (NIA) : Conducting follow-up searches today at 5 locations in Amroha (in connection with ISIS module case of last week) pic.twitter.com/7l5LLiubiy
— ANI UP (@ANINewsUP) January 1, 2019
सीरियल धमाकों दी थी साजिश
पिछले हफ्ते छापेमारी के बाद NIA प्रवक्ता ने बताया था कि छापेमारी में मुख्य आरोपी सुहैल को यूपी के अमरोहा से गिरफ्तार किया गया। संदिग्धों के पास से 120 अलार्म घड़ी बरामद की गई है। प्रवक्ता ने बताया था कि सीरियल बम धमाके करने का प्लान बनाया जा रहा था। संदिग्ध लोग विदेश में बैठे हैंडलर से बात करते थे। संदिग्धों में नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी के इंजिनियरिंग का एक छात्र भी शामिल है। इसके अलावा संदिग्धों से रॉकेट लॉन्चर, कई पिस्टल और 25 किलो विस्फोटक बरामद हुआ है।
निशाने पर था संघ दफ्तर
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार, आतंकवादी संगठन ISIS के नए मॉड्यूल ‘हरकत उल हर्ब-ए-इस्लाम’ के निशाने पर संघ का दफ्तर और दिल्ली पुलिस का मुख्यालय था। NIA शाम चार बजे प्रेस वार्ता कर पूरी जानकारी देगी।
हरकत उल हर्ब-ए-इस्लाम के बारे में जानिए
हरकत उल हर्ब-ए-इस्लाम इस आतंकवादी संगठन का नाम आपने पहली बार सुना होगा। यह वह संगठन है, जो दुनिया के सबसे बड़े आतंकवादी संगठन ISIS के लिए भर्तियों का काम करता है। ISIS की कोशिश भारत में अपने स्लीपर मॉड्यूल समेत आतंकवादी संगठन को खड़ा करने की है।