गाजीपुर- यूपी के जिला गाजीपुर में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से वापस जा रहे पुलिसकर्मियों पर कुछ लोगों द्वारा किए गए पथराव में एक कांस्टेबल की मौत हो गई, जबकि अन्य दो घायल हो गए। बता दें कि निषाद समाज के लोग अपनी आरक्षण की मांग को लेकर आज जनपद में कई जगहों पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं पुलिस प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए इन के कुछ नेताओं को पहले से ही गिरफ्तार कर लिया था, जिसको लेकर यह लोग आज नोनहरा थाने के कठवा मोड़ चौकी के पास प्रदर्शन कर रहे थे।
A police constable was killed and two civilians were injured in stone pelting by some protestors in Uttar Pradesh's Ghazipur
Read @ANI Story | https://t.co/Bs2ZAipj4n pic.twitter.com/HxT1Lgquwt
— ANI Digital (@ani_digital) December 29, 2018
पुलिसकर्मियों पर बोला हमला
पीएम के कार्यक्रम से करीमुद्दीनपुर की पुलिस वापस जा रही थी, जिन्हें वायरलेस से सूचना दी गई की धरना कर रहे लोगों को समझा बुझाकर वापस या खत्म कराओ। करीमुद्दीनपुर पुलिस इन लोगों को समझाने में लग गई, लेकिन यह लोग समझने के बजाय पुलिसकर्मियों पर ईट पत्थरों से हमला कर दिया, जिसके जद में आकर तीन चार पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिसमें सुरेश वत्स जो करीमुद्दीनपुर थाना अध्यक्ष का गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।
घटना के कारणों का पता नहीं चल सका
वहीं इस घटना की जानकारी होने के बाद जिला अधिकारी भी खुद मौके पर आए हैं उनके साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक सिटी समेत तमाम अधिकारी मौके पर आए, लेकिन घटना किन कारणों से हुई है। इस बारे में कोई भी बताने को तैयार नहीं है।
पूर्वांचल दौरे पर थे पीएम मोदी
बता दें कि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वांचल दौरे पर थे। इस दौरान पीएम मोदी सबसे पहले गाजीपुर पहुंचे, जहां उन्होंने गाजीपुर में महाराजा सुहेलदेव पर डाक टिकट जारी किया। इसके अलावा पीएम मोदी ने मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 32 नामजद और 100 अज्ञात के ख़िलाफ़ के एफआईआर दर्ज की गई है।