नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश बेखौफ बदमाश और लगातार हत्याओं से सूबे की योगी सरकार पर विपक्षी पार्टियों पूरी तरह हमलावर हो गई है। बार काउंसिल की पहली महिला अध्यक्ष दरवेश यादव की बुधवार को आगरा सिविल कोर्ट में गोली मारकर हत्या किए जाने पर बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दुख जाहिर किया और कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है।
इस पर मायावती ने ट्वीट करते हुए खिला है यूपी बार कौन्सिल की नवनिर्वाचित अध्यक्ष दरवेश यादव की आगरा कोर्ट परिसर में जघन्य हत्या अति-दुःखद व अति-निन्दनीय। साथ ही शामली में पुलिस द्वारा पत्रकारों की अकारण पिटाई जैसी घटनायें साबित करती हैं कि लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी के शासन में अराजकता व जंगलराज और भी ज्यादा बढ़ गया है।
यूपी बार कौन्सिल की नवनिर्वाचित अध्यक्ष दरवेश यादव की आगरा कोर्ट परिसर में जघन्य हत्या अति-दुःखद व अति-निन्दनीय। साथ ही शामली में पुलिस द्वारा पत्रकारों की अकारण पिटाई जैसी घटनायें साबित करती हैं कि लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी के शासन में अराजकता व जंगलराज और भी ज्यादा बढ़ गया है।
— Mayawati (@Mayawati) June 12, 2019
वहीं प्रदेश में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया करते हुए लिखा है ‘सीएम बैठक पर बैठक कर रहे हैं. अपराधी अपराध पर अपराध! आगरा में बार काउंसिल अध्यक्ष की हत्या कानून व्यवस्था पर सुलगता सवाल. दुखद!’
सीएम बैठक पर बैठक कर रहे है। अपराधी अपराध पर अपराध! आगरा में बार काउंसिल अध्यक्ष की हत्या कानून व्यवस्था पर सुलगता सवाल। दुखद!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 12, 2019
आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अध्यक्ष कुमारी दरबेश सिंह की दीवानी कचहरी परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पूर्व सहयोगी अधिवक्ता मनीष शर्मा ने इस वारदात को अंजाम दिया। दरबेश सिंह को गोली मारने के बाद आरोपी मनीष ने खुद को भी एक गोली मार ली।