जनतंत्र ‘संवाद’ में UP के उप-मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा,Editor-in-Chief वासिंद्र मिश्रा के साथ
जनतंत्र टीवी के खास कार्यक्रम ‘संवाद’ में Editor-in-Chief वासिंद्र मिश्रा के साथ उत्तरप्रदेश के उप-मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने उत्तरप्रदेश सरकार की रणनीति को लेकर बातचीत की। वासिंद्र मिश्रा के सवाल – माइग्रेंट वर्कर्स की स्थिति और उनके साथ लगातार हो रहे सड़क हादसे से लेकर लोकल एडमिनिस्ट्रेशन तक के सवाल पर दिनेश शर्मा ने कहा कि – सरकार ने एडमिनिस्ट्रेशन को पूरी तरह दुरुस्त रहने के आदेश दिए हैं जिसके सकारात्मक निर्देश भी और रिजल्ट भी आ रहे हैं।
विपक्ष की राजनीति शर्मनाक
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘ये जो हादसे हो रहे हैं वह नहीं होने चाहिए थे और सरकार ने उस पर तुरंत कार्रवाई की है। साथ ही मुख्यमंत्री जी इसे लेकर आईजी और एडीजी से स्पष्टीकरण भी मांगा है वहीं मृतक के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को 50 हज़ार मुआवजे देने का ऐलान किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हम अपने श्रमिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने देंगे यही सरकार की नियति भी है। थोड़ा धैर्य रखें परेशान ना हो, थोड़ा वक्त दें। वहीं उपमुख्यमंत्री ने विपक्ष को लेकर सवाल भी खड़ा किया कि विपक्ष का इस तरीके के हादसे पर भी राजनीति करना शर्मनाक है। यहां तक कि इस तरह की घटना को हत्या तक का नाम दिया गया है। देखिये पूरी बातचीत इस वीडियो में
सत्र अनियमित नहीं होने देंगे :उपमुख्यमंत्री
इस महामारी के वजह से छात्रों को हुए नुकसान को लेकर किये गए सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ” कोरोना का हर क्षेत्र में नकारात्मक तथ्य है लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में कुछ सकारात्मक स्थिति भी देखने को मिल रही है। हम फरवरी और मार्च के शुरुआती सप्ताह में परीक्षा करवा चुके थे और जो सत्र 1 अप्रैल से शुरू होना था अब व्हाट्सएप वर्चुअल क्लासेस से बहुत सफल होता दिख रहा है।ऑनलाइन लर्निंग एजुकेशन जो है वह बहुत सफल होती दिख रही है दिनश शर्मा ने कहा कि “हम सत्र को अनियमित नहीं होने देंगे क्योंकि उत्तर प्रदेश के सत्र को हम बहुत मुश्किल से नियमित कर पाए हैं। चाहे प्राइमरी एजुकेशन हो या चाहे सेकेंडरी एजुकेशन हो हम सत्र को बिगड़ने नहीं देंगे। केंद्र और प्रदेश एक दूसरे के पूरक है इनमें किसी भी तरह का भ्रम उत्पन्न नहीं है। प्रदेश में हर क्षेत्र में ३ साल में बहुत हद तक सुधार किया गया है।