जनतंत्र डेस्क, नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में एक नाबालिग के साथ कथित गैंगरेप और मौत के मामले में विवाद तेज हो गया। मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच की आदेश दे दिए हैं। इस मामले में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एक नेता के बेटे के शामिल होने के आरोप हैं।
West Bengal: बर्थडे पार्टी में गई नाबालिग की गैंगरेप के बाद मौत, TMC नेता का बेटा अरेस्ट
मृतका के परिवार की तहरीर पर मुख्य अभियुक्त तृणमूल नेता के बेटे ब्रजगोपाल उर्फ सोहेल गयाली समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले ने सियासी रंग भी ले लिया हैं। बीजेपी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने वारदात स्थल का दौरा करने के लिए एक पांच सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन कर दिया।
बीजेपी और कांग्रेस के कई नेता घटनास्थल का दौरा कर चुके हैं। TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने भी दौरा कर पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की। उधर बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को दौरा किया। विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस घटना की तुलना दिल्ली के निर्भया कांड से की है।
उस पर मुख्यमंत्री का चौंकाने वाला संवेदनहीन बयान, जहां वे मृत लड़की के चरित्र पर कलंक लगाने का प्रयास करती हैं, उससे यह स्पष्ट हो चुका था पुलिस की जांच निष्पक्ष नहीं हो पाएगी।
मैं, नदिया बलात्कार के मामले मे, माननीय कोलकाता उच्च न्यायालय के सीबीआई जांच के आदेश का स्वागत करता हूं। pic.twitter.com/bpZieYuivG— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) April 12, 2022
आरोप है कि बीते चार अप्रैल को एक जन्मदिन पार्टी में नाबालिग के साथ गैंगरेप हुआ था। पीड़िता बीमार हालत में घर पहुंची तबीयत बिगड़ने के कारण उसकी मौत हो गई थी। पीड़ित परिवार ने घटना के 4 दिन बाद मामला दर्ज करवाया। पीड़िता के परिजनों ने शव के अंतिम संस्कार के बाद नौ अप्रैल को इस मामले की पुलिस में शिकायत की थी।
गौरतलब है कि ममता ने इस मुद्दे पर कहा था कि ‘मैंने सुना है कि उस लड़की का अफेयर चल रहा था। मैं किसी को प्रेम करने से कैसे रोक सकती हूं।’ उनका सवाल था कि घरवालों ने इस घटना की शिकायत पांच दिन बाद क्यों की? सीएम ममता इस बयान के बाद विपक्ष के निशाने पर आ गईं।
बीजेपी सांसद और छोटे परदे के धारावाहिक महाभारत में द्रौपदी का किरदार निभाने वाली रूपा गांगुली ने इस घटना की तुलना महाभारत के द्रौपदी चीरहरण से की है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने भी ममता की टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा है कि वे इस मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ही ऐसा कह रही हैं।