दिल्ली और अन्य राज्यों में टमाटर की कीमत आसमान छू रही हैं, देखकर लगता है इस बार टमाटर की कीमत 100 रुपये को पार कर जाएंगी, बारिश की सप्लाई के कारण टमाटर के दाम बाजारों में दिन-ब-दिन दोगुने होते जा रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल से भी ज्यादा महंगा टमाटर बिक रहा है. दिल्ली एनसीआर में टमाटर की कीमत 100 से 120 रुपये किलो तक पहुंच गई है, लोगों के लिए इन दामों पर टमाटर खरीदना मुश्किल हो गया है.
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के आस-पास इलाकों और सोसाइटी में टमाटर 120 रुपये किलो बिक रहे हैं. टमाटर की बढ़ती कीमतों के चलते लोग दाल और सब्ज़ी में टमाटर कम डाल रहे हैं. दिल्ली वालों के लिए बड़ी बात यह है कि जहां पेट्रोल 96.72 रूपये प्रति लीटर मिल रहा हैं वहीं टमाटर इससे 10 या 20 रूपये किलो महंगा क्यों बिक रहा हैं?
क्यों बढ़ी कीमतें:
देश भर में भारी बारिश के चलते टमाटर की कीमतें बढ़ी है यही कारण है कि थोक के दाम टमाटर बिक रहा है और इसी वजह से रिटेल में कीमतें बढ़ाई गई. बारिश की वजह से मंडी तक सप्लाई में कमी आई और मार्केट में मांग ज्यादा है. ऐसे में कीमतें बढ रही है, हिमाचल और दूसरे राज्यों से टमाटर की सप्लाई कम हुई है. हिमाचल में सोलन और मंडी जिले से टमाटर की सप्लाई होती है.
सरकार क्या कहती है:
उपभोक्ता मामलों के विभाग के सचिव रोहित कुमार सिंह का कहना है कि टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी और अस्थाई समस्या है हर साल यह समस्या देखने को मिलती है. टमाटर बहुत जल्द ख़राब होने वाला खाद्य उत्पाद है और अचानक बारिश होने से इसकी ट्रांसपोर्टेशन पर बड़ा असर पड़ता हैं.