नई दिल्ली : भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने सोमवार को एक नन्ही सी परी को जन्म दिया. कोहली ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ खबर साझा करते हुए बताया कि सोमवार की दोपहर अनुष्का शर्मा ने बेटी को जन्म दिया।

कप्तान कोहली ने ट्वीट किया, ‘हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है. हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं. अनुष्का और बेटी दोनों ही स्वस्थ हैं, हमारा सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने को मिला. हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सब को थोड़ी निजता चाहिए होगी।

अनुष्का और विराट कोहली ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी हुई थी. पिछले साल अगस्त में दोनों ने अनुष्का के प्रेग्नेंट होने की खबर फैंस के साथ साझा की थी. तब दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लिखा था, ” जनवरी 2021 में हम तीन हो जाएंगे.” तब इस स्टार कपल को दुनियाभर से शुभकामनाएं मिली थीं।

गौरतलब है कि विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण ही ऑस्ट्रेलिया दौरा बीच में ही छोड़कर वापस लौट आये. बीसीसीआई ने उन्हें पैतृत्व अवकाश की स्वीकृति दे दी थी, इसके बाद से वह अपनी पत्नी के साथ ही हैं. इधर विराट कोहली के लिए सोमवार का दिन बेहद खास बना. उधर टीम इंडिया ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऐतिहासिक तीसरा टेस्ट ड्रॉ कराया।