Haryana Election 2024: हरियाणा में अब विधानसभा चुनाव के कुछ ही दिन बाकी हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को होना है। चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा के स्टार प्रचारक यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज हरियाणा के चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं। आज रविवार, 22 सितंबर को वह हरयाणा की तीन चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। आज वह जनता से भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की मांग करेंगे। योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता और उनके भाषणों से हरियाणा चुनाव में भाजपा को काफी फायदा मिल सकता है।
तीन जनसभा को संबोधित करेंगे योगी
उत्तर-प्रदेश के सीएम योगी नरवाना विधानसभा क्षेत्र में मेला मंडी स्थल पर पहली जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके दूसरी जनसभा उनकी दोपहर 1:15 बजे राय विधानसभा क्षेत्र के राधा कृष्ण मंदिर जखोली में होगी। इसके बाद शाम तीन बजे वह असंध विधानसभा क्षेत्र की नई अनाज मंडी में भी सीएम योगी जनता को संबोधित करेंगे। हरियाणा में सीएम योगी की चुनावी रैली के लिए पूरी तैयारियां हो चुकी हैं।
गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानून व्यवस्था और अपने कड़े नियमों के लिए फेमस हैं। इसके अलावा योगी मॉडल को कई राज्यों में अपनाया भी गया है।