नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के चर्चित अवैध खनन घोटाला मामले में बुलंदशहर के जिलाधिकारी अभय सिंह के घर पर छापेमारी की है। छापेमारी में बड़ी संख्या में नोट बरामद किए गए हैं। बता दें कि ये घोटाला समाजवादी पार्टी की सरकार में हुआ था, जब अखिलेश यादव सूबे के मुख्यमंत्री थे।
डीएम अभय सिंह के घर पर सीबीआई की छापेमारी में बड़ी संख्या में नोट बरामद होने की खबर है। सीबीआई की टीम ने नोट गिनने की मशीन मंगाई है। अभय सिंह, सितंबर 2013 से लेकर जून 2014 तक फतेहपुर के डीएम रह चुके हैं।
सूत्रों के अनुसार अखिलेश यादव की सरकार में 2012 और 2016 के बीच कुल 22 टेंडर पास किए गए थे, जो विवाद में आए। इन 22 टेंडर में से 14 टेंडर तब पास किए गए थे, जब खनन मंत्रालय अखिलेश यादव के पास ही था। वहीं, बाकी 8 मामले गायत्री प्रजापति के कार्यकाल के हैं।
गौरतलब है कि इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई देश के खई अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी कर चुकी है। जिसमें गायत्री प्रजापति के अलावा IAS अधिकारी बीएस चंद्रकला के घर पर भी छापे मारे गए थे। बीएस चंद्रकला बिजनौर और मेरठ की डीएम भी रह चुकी हैं।