नई दिल्ली: नोएडा में पुलिस ने रविवार रात को स्पा सेंटरों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की। दरअसल, रविवार रात पुलिस ने दर्जनों स्पा सेंटरों पर छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस छापेमारी में पुलिस की 15 टीमों ने कुल 35 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें 25 लड़कियां और 10 पुरुष हैं।
बता दें कि नोएडा के सेक्टर 18 में 14 सेंटरों पर पुलिस की 15 टीमों ने छापेमारी की। इनमें से 3 सेंटरों पर वैश्यावृत्ति की शिकायकत मिली है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। ग्रांड मोक्ष स्पा सेंटर पर एसपी ग्रामीण और सीओ ग्रेटर नोएडा पुलिस की टीम ने छापेमारी की। इस छापेमारी में एक लाख से ज्यादा कैश, बीयर की खाली और भरी कैन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।
जिन स्पा सेंटरों पर छापेमारी की गई है, उनमें ग्रांड मोक्ष स्पा, ब्लिस स्पा, क्लैरिटी स्पा, बुलियन स्पा, बुद्धा स्पा, ग्लोरी स्पा, एलीगेंट वेलनेस स्पा, शायनशा स्पा, वेदिका स्पा, बॉडी स्पा, रॉयल स्पा, आनंद जेकोजी स्पा, एविक स्पा, एजेलिया स्पा के नाम शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक नोएडा थाना एसएसपी के निर्देशन में 15 टीमों ने 20 क्षेत्र में स्थित 14 स्पा सेंटर पर छापा मारा गया। छापेमारी के बाद उन्हें सील कर दिया गया। हालांकि, पुलिस अभी तक किसी भी स्पा सेंटर के मालिक को गिरफ्तार करने में कामयाब नहीं रही है। फिलहाल उनकी तलाश की जा रही है।