वाराणसी: घोसी लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के सांसद और रेप के आरोपी अतुल राय ने सरेंडर कर दिया है। अतुल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। चुनाव के बाद से फरार चल रहे अतुल ने वाराणसी जिला मजिस्ट्रेट की अदालत में जाकर आत्मसमर्पण किया है।
एक युवती ने बीएसपी सांसद अतुल राय पर बनारस के लंका इलाके में एक मकान में जबरन ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। अतुल ने रेप के इस मामले में अग्रिम जमानत की तमाम कोशिशें की, लेकिन जब अतुल की सभी कोशिशें बेकर हो गई, तब बीएसपी सांसद ने सरेंडर कर दिया।
14 दिन की न्यायिक हिरासत में अतुल
अतुल राय के सरेंडर करने के बाद वाराणसी कोर्ट ने आरोपी अतुल राय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। अतुल राय चुनाव के बाद से ही फरार चल रहे थे। चुनाव में जीत मिलने के बाद भी अतुल अब तक संसद नहीं गए हैं। वे शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल नहीं हुए थे।
इन धाराओं में मुकदमा दर्ज
सांसद अतुल कुमार राय पर एक युवती ने बनारस के लंका थाने में रेप, धोखाधड़ी और धमकी देने समेत कई धाराओं मामला दर्ज कराया है। युवती बलिया की रहने वाली है।