Viral Video: पंजाब में पठानकोट के भोआ विधान सभा सीट से विधायक जोगिंदर पाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
जनतंत्र डेस्क: Viral Video: पंजाब कांग्रेस में घमासान लगातार देखने को मिल रहा है। पंजाब के पठानकोट जिले के भोआ इलाके के विधायक जोगिंदर पाल ने एक बार फिर से पंजाब की राजनीति में बवाल मचा दिया है। दरअसल, का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक शख्स की भरी सभा में पिटाई करते हुए नज़र आ रहे है। ये वीडियो नवरात्रों के दौरान का बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें – Goa: गोवा के पर्यटन मंत्री की चेतावनी, कहा- ड्रग्स लेने वाले पर्यटक बर्दाश्त नहीं
Viral Video: ये है पूरा मामला
दरअसल, एक सभा के दौरान एक शख्स ने जोगिंदर पाल सिंह से सवाल पूछ लिया जिसे सुन वो आग बबूला हो गए। जानकारी के मुताबिक विधायक जोगिंदर पाल एक गाँव के कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे थे। वहाँ पर वो कुछ लोगों को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान एक शख्स ने उनसे पूछा कि आपने गाँव के लिए क्या किया है। इसपर, विधायक भड़क गए और उन्होंने सीधे उस शख्स को पीटना शुरु कर दिया। हैरानी की बात ये है कि सभा में तैनात पुलिसकर्मियों ने भी युवको को जमकर पीट दिया। इस घटना के दौरान वहाँ खड़े लोग तमाशबीन बने युवक को पिटते देखते रहे।
Viral Video: कटघड़े में पंजाब की कांग्रेस सरकार
कांग्रेस विधायक द्वारा युवक की पिटाई का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसपर लोग भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं। इतना ही नहीं, इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने राज्य सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया। गौरतलब है कि उनकी इस हरकत के चलते पंजाब में कांग्रेस सरकार पर सवाल उठने लगे हैं। एक तरफ जहाँ कांग्रेस विधायक नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी के खिलाफ बगावती सुर अपनाए हुए हैं। सिद्धू लगातार अपनी पार्टी पर ही निशाना साध रहे है। तो वहीं दूसरी तरफ पार्टी के दूसरे विधायक ही ऐसी कुछ शर्मनाक हरकत कर कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी कर रहे हैं।