Ind Vs Eng: भारत में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। ऐसे में दो टेस्ट मैच हो चुके हैं और सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। दरअसल, दो मैच हो चुके हैं और तीन टेस्ट होना बाकी हैं, ऐसे में तीन मैचों के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है। हालांकि, विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं हैं और शुरूआती दो मैचों भी वह नहीं खेले था। माना जा रहा है कि वह निजी कारणों के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। लेकिन बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी हैं। इस तरह पहली बार विराट कोहली ने अपने करियर में पहली बार कोई सीरीज मिस की है।
13 सालों में पहली बार
विराट कोहली का करियर लगभग 13 सालों का हो गया। उन्होंने अपने पूरे करियर में दृढ़ और लगन ने क्रिकेट खेला और महान खिलाड़ियों की लिस्ट में अपना नाम शुमार किया। ऐसे में उनका पूरी सीरीज से बाहर होना एक सबको हैरान करने वाला है। दरअसल, 13 साल के लंबे करियर में विराट कोहली ने पहली बार भारत के लिए कोई भी टेस्ट सीरीज मिस की है। इससे भारतीय टीम की बैटिंग लाइनअप को जोरदार झटका लगा है। तो वहीं इस सीरीज में गिल और जायसवाल के अलावा कोई भी शतक नहीं जड़ सका।
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप