कोलकाता: पश्चिम बंगाल में जय श्रीराम बोलने पर एक बार फिर हिंसा हो गई है। दरअसल, शनिवार रात को बांकुरा जिले में पुलिस फायरिंग में तीन लोग जख्मी हो गए हैं। पुलिस की ये फायरिंग उस वक्त हुई, जब टीएमसी सांसद सुवेंदू अधिकारी बांकुरा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, लेकिन यहां कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाए।
बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा जय श्रीराम के नारे लगाए जाने के बाद सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प शुरू हो गई। इसके बाद टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के स्थानीय अध्यक्ष तमल भुइन की दुकान को तहस-नहस कर दिया। बचाव में आए बीजेपी कार्यकर्ता टीएमसी के कार्यकर्ताओं से भिड़ गए।
West Bengal: BJP alleges that two of their workers were injured in firing by police after they raised 'Jai Shree Ram' slogans in Bankura. (22-06) pic.twitter.com/nvo0rjbzoJ
— ANI (@ANI) June 22, 2019
A 14-year-old boy was also injured in the firing by police in Bankura, yesterday. #WestBengal https://t.co/olD7Vc6zLg
— ANI (@ANI) June 22, 2019
बांकुरा से बीजेपी सांसद सुभाष सरकार ने कहा कि टीएमसी और बीजेपी की इस झड़प के बाद पुलिस ने फायरिंग कर दी, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। वहीं, सरकार के मुताबिक, ”पुलिस ने कहा कि भीड़ को हटाने के लिए के लिए उन्होंने फायरिंग की”।
पुलिस की फायरिंग में जो तीन लोग घायल हुए हैं, उनमें दो बीजेपी के कार्यकर्ता हैं। वहीं, उनके साथ एक 14 साल का लड़का भी पुलिस फायरिंग में घायल हुआ है। तीनों की पहचान तपस बौरी, तुला प्रसाद खान और सौमन बौरी के तौर पर हुई है। तीनों का इलाज बांकुरा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।