World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्डकप 2023 का सफर लगभग खत्म हो चुका है। सभी टीमें 9 नंवबर तक अपने 8-8 मैच खेल चुकी हैं। साथ ही तीन टीमें सेमीफाइनल में भी आधिकारिक तौर पर पहुंच चुकी हैं। भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने क्वालीफाई कर लिया है।जबकि न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच संशय बरकरार है। बता दें कि, 9 नंवबर को न्यूजीलैंड और श्रीलंका का बीच मुकाबला खेला जाएगा, जोकि दोनों टीमों का इस टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला होगा, न्यूजीलैंड जीत के साथ सेमीफाइनल का टिकट भी पक्का करेगी।
कैसे खेलेगा पाकिस्तान, भारत के खिलाफ?
पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान तीनों टीमों के 8-8 पॉइंट्स हैं और नेट रन रेट की बात करें तो, पाक का प्लस 0.036, न्यूजीलैंड का प्लस 0.398 जबकि अफगानिस्तान का माइनस 0.338 है। इस लिहाज से कीवी टीम के चांस अधिकतर बनते हैं। जबकि दूसरी टीम पाकिस्तान हो सकती है, समीकरण ये कहता है कि, न्यूजीलैंड को अपना मुकाबला सिर्फ जीतना होगा। बल्कि पाकिस्तान को एक विशाल जीत दर्ज करनी होगी। लेकिन अगर कोई भी टीम अपना मुकाबला हारती है। उसका सफर वहीं खत्म हो जाएगा।
न्यूजीलैंड चाहेगी जीतना?
न्यूजीलैंड पिछले चार मुकाबले लगातार हार के आ रही है। जबकि श्रीलंका की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, लेकिन कीवी टीम के लिए ये मुकाबला करो या मरो का होने वाला है, अगर वह ये मैच जीतते हैं। तो क्ववालीफाई कर जाएंगे। बता दें कि यह मुकाबले बैंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।