पाकिस्तानी क्रिकेट टीम. ODI World Cup जो कि 5 अक्तूबर से 19 नवंबर तक भारत खेला जाना है. और इसीलिए पाकिस्तानी क्रिकेट की टीम भी चाहती है ताकि वे भी One Day World Cup भारत की भूमि पर खेलना चाहती है भारत की जमीन पर जाकर मैच खेले.
ICC ने बीते दिनों होनें वाले World Cup के शेड्यूल को जारी कर दिय़ा है. अब तक के इतिहास में यह पहली बार होने जा रहा है. कि जब भारत अकेले ही वर्ल्ड़ कप को होस्ट करेगा.
PCB ने पाकिस्तान के पीएम के नाम लिखा पत्र
बता दें कि पाकिस्तनी टीम ने भारत में वन ड़े वर्ल्ड़ कप खेलने के लिए परमिशन मांगी है. क्योकीं वह भी भारत में जाकर क्रिकेट खेलना चाहते है. PCB द्वारा इस पत्र को विदेशी मंत्राल्य के पास भी भेजा गया है.
साथ ही इस बात की पुष्टि करना चाहते की वह भारत में खेल सकते है या फिर नहीं और वहीं नेश्नल टीम को भारत भेजने से पहले इस पत्र पर टिप्पणी मांगी है. और साथ ही पूछा सरकार को मैचों के खेलने पर कोई समस्या तो नहीं.
पीसीबी का वयान
PCB का कहना है कि पाकिस्तानी सरकार के पास पुरा हक है कि वह भी अपनी टीम को भारतीय मैदान पर खेलने के लिए भेजे.
PCB ने कहा कि हमें सरकार के फैसले का इंतजार है और उनके हर फैसले का पालन भी किया जाएगा.
पाकिस्तान की टीम का शेड्यूल
6 अक्टूबर क्वालिफायर vs हैदराबाद
12 अक्टूबर क्वालिफायर vs, हैदराबाद
15 अक्टूबर भारत vs अहमदाबाद
20 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया vs बेंगलुरु
23 अक्टूबर अफगानिस्तान vs चेन्नई
31 अक्टूबर बग्लादेश vs कोलकाता
4 नवंबर न्यूजीलैंड़ vs बेंगलुरू
12 नवंबर इंगलैड़ vs कोलकाता