GOAT Worldwide Collection: साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की फिल्म गोट (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) दुनियाभर में गर्दा उड़ा रही है। दुनियाभर के सिनेमाघरों में दर्शक एक्शन-थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म को देखने पहुंच रहे हैं। भारत समेत पूरी दुनिया में थलापति विजय की फिल्म धूम मचा रही है। एक्शन से लेकर स्ट्रोरी लाइन सभी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। कमाई के मामले में भी फिल्म किसी से पीछे नहीं है। हर रोज फिल्म कमाई के नए रिकॉर्ड छू रही है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन का लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आ गई है। जिसके मुताबिक गोट ने रिलीज के 5वें दिन विश्वभर में कमाई का हैरान करने वाला आंकड़ा छू लिया है।
दुनियाभर में ‘गोट’ का बज रहा डंका
थलापति विजय की फिल्म GOAT ने रिलीज के पहले चार दिन में शानदार कमाई करते हुए 288 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर लिया है। वहीं बीते वीकेंड फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। इस उछाल ने फिल्म के मेकर्स की झोली भर दी है। वहीं अब रिलीज के 5वें दिन गोट ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 300 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर दिया है।
‘गोट’ की कहानी है दमदार
बता दें कि डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई सोमवार को 14 करोड़ रही है। फिल्म ने 300 करोड़ का जादुई आंकड़ा छू लिया है। फिलहाल फिल्म की कमाई का सिलसिला चल रहा है। फिल्म की कमाई को देखते हुए कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में यह एक्शन-थ्रिलर फिल्म अच्छी-खासी कमाई करने वाली है।
फिल्म की असली सफलता का कारण उसकी दमदार कहानी है। फिल्म के डायरेक्शन निर्देशक वेकेंट प्रभु ने किया है। फिल्म में आपको सस्पेंस, इमोशनल ड्रामा, एक्शन, थ्रिल का मिक्स तड़का देखने को मिलेगा। यह सभी फ्लेवर मिलकर फिल्म को एक बेहतरीन फिल्म बनाते हैं। यही कारण है कि यह फिल्म दर्शकों की पसंद बनी हुई है।