रश्मि सिंह|WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का फाइनल कल हो चुका है। 17 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुआ। इस मुकाबले में RCB ने DC को हरा कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। दिल्ली टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, हालाकी DC 113 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। वहीं RCB के लिए 114 रनों का टारगेट रहा, बैंगलोर ने 2 विकेट गवा कर इस रन को चेज कर लिया और इतिहास रच दिया। दरअसल 17 सालों से RCB की फ्रेंचाइजी ने अपने नाम एक भी फाइनल नहीं जीती थी। कल रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम ने जीत हासिल कर इतिहास रच दिया।
RCB फ्रेंचाइजी ने पहली बार जीता खिताब
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की फ्रेंचाइजी IPL में 17 साल से खेल रही है। वहीं WPLमें उनका दूसरा सीजन रहा। पूरे 17 साल बाद RCB फ्रेंचाइजी ने फाइनल में जीत दर्ज की है। महिला आरसीबी की इस साल शुरुआत काफी शानदार रही। इस लो-स्कोरिंग मैच में पहली विकेट के लिए स्मृति मंधाना और सोफी डेविन के बीच 49 रन की अहम साझेदारी हुई। डेविन ने 5 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 27 गेंद में 32 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान मंधाना ने 39 गेंद में 31 रन की अहम पारी खेली। पूरे टूर्नामेंट के दौरान एलिस पेरी ने बहुत शानदार बल्लेबाजी की और फाइनल में उन्होंने शानदारी पारी खेली। रिचा घोष ने विनिंग शॉट लगाते हुए आरसीबी को पहली बार चैंपियन बना दिया।