रश्मि सिंह|Gorakhpur: गोरखपुर में एक 30 वर्षीय डॉक्टर को सीने में अचानक दर्द उठी और उनकी मौत हो गई। वह बीआरडी मेडिकल कॉलेज में अपने पूर्व डॉक्टर साथियों से मुलाकात करने और NOC क्लियर कराने आए थे। अभिषेक को सीने में अचानक से दर्द उठा, जिसके बाद वह बेहोश होकर वही गिर पड़े। उनके साथी जब तक उनको आईसीयू में ले जाते तब तक उन्होंने अपना दम तोड़ दिया था।
युवाओं में हार्ट अटैक की बढ़ती घटनांए चिंता का विषय
एक रिपोर्ट के मुताबीक बीते जमाने में ह्रदय रोग वृद्धावस्था का रोग कहलाता था, लेकिन आज भागदौड़ भरे जीवन में 25 से 30 साल के लोग भी ह्रदय रोगों से ग्रसित हो रहे है। इसका मुख्य कारण मानसिक तनाव और अनियमत खानपान है। जिसके चलते व्यक्ति उच्च रक्तचाप और शुगर जैसी बीमारियों की चपेट में आ जाता है, जो कि आगे चलकर ह्रदय रोग का मुख्य कारण बनता है।
डॉक्टरों से परामर्श जरुरी
भारत में इस समय लगभग 10 करोड़ से अधिक ह्रदय रोगियों की संख्या है। विश्व में दो करोड़ से अधिक लोग प्रतिवर्ष ह्रदय रोग से अपनी जान गवां रहे है। एक रिसर्च के चौंकाने वाले आंकड़े बताते है कि भारत की जनसंख्या की 30 से 40 प्रतिशत आबाकदी उच्च रक्तचाप, शुगर, कोलेस्ट्रॉल, मोटापा जैसी बीमारियों से पीड़ित हैं, जिसके चलते लोग दिल संबंधी बीमारियों की चपेट में आ रहे है। हार्ट अटैक से बचने के लिए अपनी लाइफस्टाइल और खानपान पर विशेष ध्यान दें, एक्सरसाइज जरुर करें, हेल्दी डाइट ले और जितना हो सके बाहर का खाना कम खाए।