नई दिल्ली: बॉलीवुड में ‘दंगल गर्ल’ के नाम से फेमस हो चुकी एक्ट्रेस जायरा वसीम ने फिल्म इंड्स्ट्री छोड़ने का ऐलान कर दिया है। जायरा के इस फैसले से जहां उनके फैंस को झटका लगा है, वहीं कुछ फिल्मी सितारों ने इसे जायरा का ड्रामा बताया।
I will say to all the people, that pls don’t trust #ZairaWasim! She is doing all this for the publicity only. She is the biggest drama girl. She is in the Bollywood and she will never leave it. Don’t worry, Aamir khan will produce more films for her.
— KRK (@kamaalrkhan) July 1, 2019
जायरा पर निशाना साधते हुए एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं यह कहना चाहूंगा कि प्लीज जायरा वसीम का भरोसा न करें। वे यह सब सिर्फ पब्लिसिटी पाने के लिए कर रही है। वह एक बहुत बड़ी ड्रामा गर्ल है। वे अब भी बॉलीवुड में हैं और इसे कभी नहीं छोड़ने वाली। चिंता न करें, आमिर खान उनके लिए जल्द ही और फिल्में भी प्रोड्यूस करेंगे।’
I respect her decision to quit,announce to her fans,her life,her choice.would’ve been more graceful if she had not condemned all as the reason for doing so.discovering spirituality is beautiful,but don’t demean others.When girls in industry are wronged, I’m the first to protest. https://t.co/DV8KVU3bfi
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) July 1, 2019
वहीं, बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन ने जायरा के इस फैसले पर तंज कसते हुए ट्वीट किया। रवीना टंडन ने ट्वीट कर लिखा, ‘इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि दो फिल्में करने के बाद फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ रहे हैं, जिसने उन्हें इतना कुछ दिया है। बस यही इच्छा है कि वह ग्रेसफुल तरीके से यहां से जाएं और अपने यह विचार अपने तक ही रखें।’