Akshaya Tritiya 2024: हिंदू धर्म का पावन पर्व अक्षय तृतीया कल है। ऐसे में इस दिन किसी भी कार्य के करना बेहद शुभ होता है। आइए जानते है कि अक्षय तृतीया के दिन क्या करना आपके भाग्य के लिए सहीं रहेगा।
Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया का पावन पर्व कल यानी 10 मई को मनाया जाएगा। अक्षय तृतीया को आखा तीज भी कहते है। अक्षय तृतीया का पर्व वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। पौराणिक कथाओं की मानें तो इस दिन कोई भी कार्य करना शुभ होता है। अक्षय तृतीया के दिन विवाह करना, सोना-चांदी खरीदना, नए कार्य करना काफी शुभ माना जाता है।
अक्षय तृतीया पर इन कामों से मिलता है पुण्य
आपको बता दें कि, अक्षय तृतीया का पावन पर्व कल यानी 10 मई को मनाया जाएगा। इस दिन परशुराम जयंती भी मनाई जाती है। धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक इसी तिथि से सतयुग और त्रेतायुग की शुरुआत मानी जाती है। इस दिन किया गया जप, तप, ज्ञान, स्नान, दान, होम आदि करना अक्षय की प्राप्ती देती है। इस दिन किए गए व्रत-उपवास और दान-पुण्य से अक्षय पुण्य मिलता है। अक्षय पुण्य यानी ऐसा पुण्य जिसका कभी क्षय/ नष्ट नहीं होता है।
अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार इस साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 10 मई को सुबह 04:17 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 11 मई को देर रात 02:50 मिनट पर होगा। उदयातिथि के अनुसार अक्षय तृतीया का पर्व 10 मई 2024 को मनाया जाएगा। 10 मई को अक्षय तृतीया के दिन पूजा के लिए सुबह 05:33 मिनट से लेकर दोपहर 12:18 मिनट तक का समय रहेगा।